युवा उत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बिखेरी छटा

शाहजहांपुर। आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन गन्ना किसान संस्थान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में अधिक से अधिक सहभागिता हेतु प्रेरित किया। प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी मोहित कुमार द्वारा पूरे कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से आयोजित किया गया। समूह गायन में प्रथम स्थान पर जी एफ कॉलेज, द्वितीय पर आर्य महिला इंटर कॉलेज व तृतीय पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज रहे, एकल गायन में प्रथम अपूर्व मिश्रा, दूसरे मोहिनी प्रजापति व तृतीय पर अंजू देवी रही, कहानी लेखन में प्रथम सानिया इदरीसी, द्वितीय उमरा सलीम व तृतीय अभिषेक पांडे रहे, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अनम, द्वितीय हर्ष पांडे, तृतीय सानिया अंसारी रहीं, एकल नृत्य में प्रथम रोजी खान, द्वितीय साक्षी वर्मा व तृतीय पर तनु सक्सेना रहीं, समूह नृत्य में प्रथम आर्य महिला इंटर कॉलेज, द्वितीय पर राजकीय कन्या इंटर कॉलेज व तृतीय पर मसूरी इंटरनेशनल स्कूल रहा, फोटोग्राफी में प्रथम नेहा महफूज़, द्वितीय सानिया अंसारी, पोस्टर मेकिंग में प्रथम विधि मिश्रा, द्वितीय सौम्या शुक्ला, तृतीय रजत बाबू रहे। सभी विजेताओं को उपहार व प्रमाण पत्र वितरित किये गए। निर्णायक मंडल में जरीफ मलिक आनंद, रमापति द्विवेदी सोनी, आलोक सक्सेना, डॉ प्रतिभा सक्सेना रहे । कार्यक्रम में क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी शुभम सिंह, राहुल उपाध्याय, अनुराग कुमार, नैंसी गुप्ता, मोहम्मद नकी इदरीसी, पायल पटेल , वेदप्रकाश, तीर्थराम, विजय वर्मा, इंद्रजीत व शिवनाथ आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ सुरेश मिश्रा ने किया।

Related posts

जेपी पब्लिक स्कूल में मनाया गया राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस

शिक्षा के साथ बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का काम भी करें विद्यालय: संतोष शर्मा

एस एस कालेज में रंगोली एवं साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन