शाहजहांपुर। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार व इंडियन एक्सप्रेस जनसत्ता के संवाददाता स्व. हेमंत डे के आकस्मिक निधन पर शाहजहांपुर प्रेस क्लब की ओर से प्रेस क्लब में आयोजित श्रृद्धांजलि सभा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोकसभा में नगर आयुक्त संतोष शर्मा श्रृद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि हेमंत डे एक उर्जावान और पत्रकारिता की समझ रखने वाले पत्रकार थे। वह जनपद में अंग्रेजी पत्रकारिता के एक स्तंभ थे। अपर जिलाधिकारी ( वि. रा.) डा. सुरेश कुमार ने कहा कि पत्रकार हेमंत डे का निधन एक अपूर्णनीय क्षति है, उनकी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं। साथ में काम करने वाले पत्रकार सुयश सिन्हा ने नम आँखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हेमंत डे के निधन को अपनी व्यक्तिगत क्षति बताया। पत्रकार मो. इरफान ने कहा कि हेमंत डे के साथ उन्होंने कई वर्षों तक काम किया हमारा पारिवारिक रिश्ता रहा है। वरिष्ठ पत्रकार कुलदीप दीपक ने स्व. हेमंत डे को काव्यात्मक श्रृद्धांजलि दी।वरिष्ठ पत्रकार अंबुज मिश्रा ने कहा कि डे साहब के साथ उनका काफी साथ रहा उन्हें सदैव भ्रातवत स्नेह दिया। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के वरिष्ठ पत्रकार प्रेम शंकर ने डे साहब को पत्रकारिता की गहरी समझ रखने वाला पत्रकार बताया। वरिष्ठ पत्रकार शिवकुमार ने पत्रकारों के लिए कल्याण कोष बनाये जाने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ओंकार मनीषी, आरिफ सिद्दीकी, सरदार शर्मा, धनंजय बाजपेयी, हामिद फरीदी, राम विलास सक्सेना, अशोक गुप्ता, राजीव शर्मा, दीप श्रीवास्तव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये और भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकसभा का संचालन डा. सुरेश मिश्रा ने किया। इस अवसर पर पत्रकार संजीव कुमार गुप्ता, धनंजय बाजपेई, हामिद अफरीदी, संजय श्रीवास्तव, अमित सक्सेना, शिशांत शुक्ला, शैलेंद्र बाजपेई, पंकज सक्सेना, मनोज मिश्रा, सुशील शुक्ला, नंदलाल, नीरज कुमार, पदम हस्त दिवाकर, दीपक साहू, मोअज्जम खान, काशिफ़ पठान, अफाक, इमरान जिलानी, अमरदीप रस्तोगी, ऐनुलहक़, महमूद खान, वर्तिका सक्सेना, विष्णु दयाल कनौजिया, अनिल मिश्रा, मनोज मिश्रा, राजीव रंजन, विशेक मिश्रा, राम ललित तिवारी, कमल सिंह, जगदीश सिंह, अंकित जोहर, विवेक वर्मा सहित स्वर्गीय हेमंत डे के पुत्र अभिराज डे, देवालय डे और दिवांकुर डे भी मौजूद रहे।इस मौके पर प्रेस क्लब में दिवंगत पत्रकार हेमंत डे का एक चित्र भी स्थापित किया गया।