Home News अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में “भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर” नाटक ने झटके पांच पुरस्कार

अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में “भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर” नाटक ने झटके पांच पुरस्कार

by Suyash Sinha


शाहजहांपुर । शहर की रंग संस्था गगनिका सांस्कृतिक समिति ने विख्यात साहित्यकार भुवनेश्वर प्रसाद के जीवन वृत पर आधारित नाटक “भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर” का डेहरी ऑन सोन बिहार में जीवंत मंचन करके 30वी अखिल भारतीय नाटय एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता 2023 में पांच पुरस्कार जीते lसर्वश्रेष्ठ निर्देशक का द्वितीय पुरस्कार कप्तान सिंह “कर्णधार”,सर्वश्रेष्ठ चरित्रअभिनेता द्वितीय करण कुमार , बरिष्ठ गायन प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार अनुराग राठौर व सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार कप्तान कर्णधार ,नाटक में अभिनेता की भूमिका में  मोहम्मद फाजिल खान को दिया गया । नाट्य दल सफलता प्राप्त कर आज अनूप डांस एकेडमी में कवि इंदु अजनबी के द्वारा स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम किया गया जिसमें कलाकारों ने जमकर जश्न मनाया। अखिल भारतीय नाट्य एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में मणिपुर राजस्थान झारखंड महाराष्ट्र जम्मू एंड कश्मीर उत्तराखंड छत्तीसगढ़ उड़ीसा बिहार आदि राज्य को  400 कलाकारों सहित लगभग 30 टीमों ने प्रतिभाग किया l नाटक दल में सलोचना कार्की शशिभूषण जौहरी, सचिन कुमार, रेहान खान,अभिशांत पाठक, दीपिका रानी, दुष्यंत श्रीवास्तव, चित्राली धृतिका,  आदि शामिल थे। अनूप गुप्ता, नौशाद अंसारी, फैजान खान अविरल राठौर, शिल्पा सक्सेना, सुनील बाबू ने जीत पर खुशी व्यक्ति की।

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00