“क्रिएटिव फिंगर्स” में बच्चों ने कागज में भरे कल्पनाओं के रंग


विजयी प्रतिभागियों को एसएसएमवी की प्रिंसिपल डा. मेघना ने किया पुरस्कृत
शाहजहांपुर।श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ में “क्रिएटिव फिंगर्स” का आयोजन किया गया। विद्यालय में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला।  कक्षा 4 से कक्षा 9 तक के छात्र-छात्राएं हाथों में ब्रश व ड्राइंग शीट लेकर उपस्थित हुए और प्रधानाचार्या डॉ मेघना मेहंदीरता के निर्देशन में आयोजित कार्यक्रम “क्रिएटिव फिंगर्स” में बच्चों ने लैंडस्केप, एब्स्ट्रेक्ट आर्ट ,पोर्ट्रेट आदि विभिन्न विधाओं में चित्र उकेरे व अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रतियोगिता में प्राइमरी विंग में कक्षा 5 की पलक यादव ने प्रथम , कक्षा 5 की आराध्या रस्तोगी ने द्वितीय , कक्षा 4 की अनन्या चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर विंग में कक्षा 7 की अनुष्का गुप्ता ने प्रथम, कक्षा 8 की समृद्धि उपाध्याय ने द्वितीय व कक्षा 7 के आदित्य राठौर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । सीनियर विंग में कक्षा 9  की आराध्या शर्मा ने बाजी मारी , कक्षा 9 के ही लक्ष्य उपाध्याय दूसरे व संगम श्रीवास्तव तीसरे स्थान पर रहे। प्रधानाचार्या ने समस्त विजय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम के आयोजन में समस्त स्टाफ का योगदान रहा।

Related posts

भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना

रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाहि पर वचन न जाई

मुमुक्षु आश्रम में श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ