भजन संध्या में भक्तिरस में डूबे श्रोता
शाहजहांपुर। मुमुक्षु महोत्सव में भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन संध्या का शुभारंभ कवि डा. इंदु अजनबी,प्रो. अनुराग अग्रवाल एवं डा. आलोक सिंह ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। संगीत विभागाध्यकक्षा डा. कविता भटनागर ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। प्रो. अनुराग अग्रवाल ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। संगीत विभाग की डा. प्रतिभा सक्सेना ने सुनाया “लगन तुमसे लगा बैठे जो होगा देखा जाएगा”। इसके बाद एसएसएमवी के छात्र-छात्राओं ने “भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना” सामूहिक गीत प्रस्तुत किया। केंद्रीय विद्यालय के छात्र आकुल रस्तोगी ने भजन सुनाकर सबका मन मोह लिया। दून इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा पारुषी बाजपेई, कर्नल एकेडमी के छात्रा मिहिर ने शानदार प्रस्तुति दी। अनिका और आकृति ने भजन सुनाकर सदन भक्तिमय कर दिया। कृतिका अग्रवाल ने सुनाया कि “खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आए आ गयो”। आलाप संगीत अकादमी के सुखवंत सिंह और टीम ने सुनाया “सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं”। डा. इंदु अजनबी, मेघना मेहंदीरत्ता, डा. कविता भटनागर, डा.प्रतिभा सक्सेना ने सभी अतिथि कलाकार व बाल कलाकार को उनके परिजनों के साथ सम्मानित किया। डा.रूपक श्रीवास्तव के संचालन में हुई भजन संध्या में सभी के प्रति आभार डा. सचिन खन्ना ने व्यक्त किया। इस अवसर गरिमा अग्रवाल, रचना श्रीवास्तव, दीपंजली शर्मा, मीनल सिंह, अंजली मिश्रा, यश गंगवार, सोनाली खन्ना धर्मवीर सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।
भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना
134
previous post