मुमुक्षु आश्रम में श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ


जिसकी महिमा इतनी सुंदर वह कितना सुंदर होगा

शाहजहांपुर।एस एस कॉलेज के कथा प्रांगण में श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ।
कथा व्यास श्री विजय कौशल जी महाराज ने श्री राम जय राम जय जय राम आरती से कथा प्रारम्भ की। उन्होंने कहा कि हमको श्री राम कथा को हर क्षण सुनते रहना चाहिए साथ ही श्री राम के चरित्र का अनुकरण भी करना चाहिए।उन्होंने श्री राम की कृपा प्राप्त करने के लिए विभीषण के प्रसंग को सुनाया। जब श्रीराम के पास विभीषण आए तो श्रीराम ने उनसे पूछा कि तुम रावण के भाई होते हुए भी हमारी भक्ति कैसे करने लगे। विभीषण ने कहा कि प्रभु मैंने हनुमान जी के मुख से आपकी कथा सुनी थी और तब लगा था कि जिसकी कथा इतनी सुंदर होगी वह वास्तव में कितना सुंदर होगा। इसी कारण मैं आपकी भक्ति में लीन हो सका और आपके दर्शन कर सका।
कथा व्यास ने “नाम तुम्हारा तारण हारा जाने कब दर्शन होगा, जिसकी महिमा इतनी सुंदर वह कितना सुंदर होगा” भजन सुनाकर हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने कहा कि श्री राम की कथा सुनकर ही हमारे जीवन के दुख भाग जाते हैं और सुख जाग जाते हैं। जब अशोक वाटिका में माता सीता चिता बनाकर बैठी थीं, तभी हनुमान जी ने प्रभु श्रीराम के गुणों का वर्णन किया और जब श्री राम जी के गुणों को सीता जी ने सुना तो उनका सारा दुख दूर हो गया। कथा का प्रारंभ श्री राम और सीता के विवाह के उपरांत अयोध्या में सभी भाइयों सहित राम और जानकी आने के प्रसंग से हुआ।कथा से पूर्व मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने श्रीव्यास गद्दी का पूजन एवं वंदन किया। उन्होंने श्रीराम कथा के आरंभ के शुभ अवसर पर कहा कि भगवान श्रीराम की लोकोत्तर कृपा के परिणामस्वरूप आज इस प्रांगण में  संतों के सम्मान और उनके दर्शन का सुअवसर प्राप्त हो रहा है। अशोक अग्रवाल ने शंकराचार्य जी का पूजन एवं वंदन कर स्वागत किया। मनेन्द्र सिंह ने भगवान श्रीराम की चरण पादुका का पूजन किया। डॉ सत्य प्रकाश मिश्र ने  विश्वेसरानंद जी महाराज का, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के आजाद ने स्वामी रामेश्वरानंद जी महाराज का, सचिव डॉ ए के मिश्र ने कथा व्यास संत श्री विजय कौशल जी महाराज का माल्यार्पण कर स्वागत किया।शंकराचार्य अनन्त श्री वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज ने अपना उद्बोधन में कहा कि हम मोक्ष की कामना नहीं करते। हम कामना करते हैं कि हमे बार बार इसी भारत भूमि पर जन्म मिले और हर बार श्री रामकथा को सुनने सुनाने का सुअवसर मिलता रहे।श्री रामकथा की समाप्ति पर सी.ए. संजीव बंसल,कल्पना बंसल, अशोक अग्रवाल,डॉ ए.के. मिश्र, डॉ आर के आजाद ने आरती की । इस अवसर पर अजय शर्मा, राजीव मेहरोत्रा, सुयश सिन्हा, डा. शिशिर शुक्ला,राम निवास गुप्ता, राजनंदन सिंह, सुधाकर गुप्ता, आलोक कुमार सिंह,नरेश मेहरोत्रा,ओम सिंह, डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ जे एस ओझा, डॉ मेघना मेहंदीरत्ता, डॉ अमीर सिंह यादव, चेतराम गंगवार, प्रबंध त्रिपाठी,  ईशपाल सिंह, तेजपाल सिंह,आदि उपस्थित रहे।

Related posts

भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना

रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाहि पर वचन न जाई

शाहजहांपुर में बड़ा हादसा: कंटेनर-टैंपो की टक्कर में 12 लोगों की मौत