समाज में प्रेम और आपसी सद्भाव बढ़ाने की जरूरत: सुरेश खन्ना


आइआइए के अध्यक्ष अशोक अग्रवाल के “स्नेहित मिलन समारोह” में जुटी राजनीति, उद्योग और चिकित्सा जगत की प्रमुख हस्तियां
शाहजहांपुर। आइआइए के राष्ट्रीय अध्यक्ष और समाजसेवी अशोक अग्रवाल ने नववर्ष के प्रथम दिन शहर में पहली बार नववर्ष पर ” स्नेहिल मिलन समारोह”  का अनूठा आयोजन किया, कार्यक्रम में राजनीति,उद्योग जगत, चिकित्सक व गणमान्य लोगों ने शिरकत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इस मौके पर कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में प्रेम और आपसी सद्भाव को बढ़ाने का काम करते हैं। उन्होंने आयोजन के लिए अशोक अग्रवाल की सराहना की। पत्रकार अजय अवस्थी के काव्य पाठ कर तालियां बटोरी। राज्यसभा सभा सांसद मिथलेश कुमार, एमएलसी डॉ सुधीर गुप्ता, विधायक सलोना कुशवाहा, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष डीपीएस राठौर आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। संचालन डा. इंदु अजनबी ने किया।
महापौर अर्चना वर्मा, विधायक चेतराम, भाजपा जिलाध्यक्ष के. सी. मिश्रा,उद्योगपति माधो गोपाल अग्रवाल, अशोक अग्रवाल (मोती), प्रहलाद राय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, डा. रवि मोहन, नवनीत पाठक, अरुण गुप्ता, डा. परविंदर सिंह, डा. पवन अग्रवाल, हरगोविंद मोदी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, सुरेश सिंघल, अर्जुन अग्रवाल, कुलदीप सिंह दुआ, सुनील सिंघल, कौशल मिश्रा, विनीत मिश्रा, सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे। अंत में सभी का आभार अशोक अग्रवाल ने व्यक्त किया।

Related posts

“यूनिटी” संस्था ने महिला बंदियों व उनके बच्चो को वितरित किए कंबल व खाद्य सामग्री

अखिल भारतीय नाट्य प्रतियोगिता में “भुवनेश्वर दर भुवनेश्वर” नाटक ने झटके पांच पुरस्कार

“समर्पण” ने देवी प्रसाद स्कूल में बच्चों को बांटे स्वेटर