Home News “समर्पण” ने देवी प्रसाद स्कूल में बच्चों को बांटे स्वेटर

“समर्पण” ने देवी प्रसाद स्कूल में बच्चों को बांटे स्वेटर

by Suyash Sinha


ठंड में स्वेटर पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
शाहजहांपुर। सरकारी स्कूलों में बच्चों को स्वेटर बांटने की योजना उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही है लेकिन कडा़के की ठंड पड़ने के बावजूद अभी तक बच्चे बिना स्वेटर के स्कूल जाने को मजबूर हैं। इस बात की खबर जब “समर्पण” संस्था की संरक्षक डा. संगीता मोहन को मिली तो उन्होंने संस्था की अध्यक्ष मीतू अग्रवाल के साथ शहर के देवी प्रसाद स्कूल में पहुंचकर ठंड सिकुड़ते 70 बच्चों को को स्वेटर वितरित किये। ठंड में स्वेटर पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनू ने बताया कि स्वेटर न होने के कारण तमाम बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे थे, जिस कारण उनकी पढ़ाई बाधित हो रही थी। “समर्पण” की संरक्षक डा. संगीता मोहन ने बताया कि उनकी संस्था को जैसे ही सूचना मिली की बच्चों को स्वेटर की जरूरत है हम लोगों तुरंत स्कूल पहुंचकर बच्चों को स्वेटर उपलब्ध कराये हैं।इस दौरान संस्था की अध्यक्ष मीतू अग्रवाल, सचिव रुचिता, कोषाध्यक्ष रचना मोहन,कीर्ति, रीना अग्रवाल, रोली टंडन, मनी अग्रवाल, विद्यालय की शिक्षिका अश्लेषा अवस्थी व अन्य शिक्षिकायें  मौजूद रही।

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00