शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानन्द विधि महाविद्यालय में डीजी शक्ति के तहत मोबाइल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का प्रारंभ सरस्वती प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। इस मौके पर स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय के 316 विधि के छात्रों को फ्री स्मार्टफोन और टैबलेट प्रदान किये गए। छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए स्वामी चिन्मयानंद ने कहा कि आज न्यायिक व्यवस्था में विलंब के कारण पीड़ितों को समय से न्याय नहीं मिल पाता। उत्तर प्रदेश सरकार ने डीजी शक्ति योजना के तहत छात्रों को मोबाइल प्रदान कर रही है इससे नवागत अधिवक्ताओं को न्यायिक कार्य करने में मदद मिलेगी। उप जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि यह हर्ष का विषय है उत्तर प्रदेश सरकार ने पहल की है कि छात्रों को स्मार्टफोन दिया जाए जिससे सरकार की पारदर्शिता के साथ-साथ न्यायालय के नवीनतम निर्णय से उन्हें अवगत कराया जा सके। कार्यक्रम को अधिवक्ता मनेन्द्र सिंह , प्रबंध समिति के सचिव डॉ. अवनीश कुमार मिश्रा ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन डॉ. दीप्ति गंगवार ने किया। इस दौरान प्राचार्य डा. जयशंकर ओझा, अधिवक्ता ओम सिंह , फिरोज हसन खान, डॉ. अनिल कुमार शाह, डॉ. पवन कुमार गुप्ता, डॉ. अमित कुमार यादव, रंजना खंडेलवाल, डॉ. प्रेम सागर, अशोक कुमार विजय सिंह, अजीत कुमार मृदुल शुक्ला, प्रियंक वर्मा, सचिन कुमार, अरविंद कुमार, डॉ अमरेंद्र सिंह डॉ. ज्योत्सना गुप्ता, अपर्णा चौहान, अभिलाष पांडे,गौरव गुप्ता, अमित सैनी, सुनील कुमार चौहान ,शिव ओम शर्मा,सर्वेश कुमार शर्मा, रोहित कुमार, आदि मौजूद रहे।
मोबाइल पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे
एसएस लॉ कॉलेज में मोबाइल का वितरण
82
previous post