लखनऊ में खूब चहके शाहजहांपुर के कब और बुलबुल

शाहजहांपुर।रीजनल लेवल कब बुलबुल उत्सव में शाहजहांपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। शाहजहांपुर मंडल बरेली ने 6 राज्यों के बीच हुई प्रतियोगिता में तारा स्टोरी प्रथम स्थान विलेज फेयर में प्रथम स्थान ग्रुप सॉन्ग में प्रथम स्थान बुलबुल ग्रीटिंग फैशन शो ड्राइंग कंपटीशन ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बता दें कि रीजनल लेवल कव बुलबुल उत्सव 31 अक्टूबर से 4 नवंबर तक जिला ट्रेनिंग सेंटर ऐशबाग लखनऊ मनोरंजन केंद्र में आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में हरियाणा ,उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ पूर्वोत्तर रेलवे, के कब बुलबुल टीमों ने हिस्सा लिया। शाहजहांपुर के कंपोजिट विद्यालय अटसलिया एव कंपोजिट विद्यालय मॉडल हथोड़ा बुजुर्ग की टीम ने एटीएसए विनय कुमार मिश्रा,निकहत परवीन जिला स्काउट मास्टर ,जिला ट्रेनिंग कमिश्नर दपिंदर कौर जिला गाइड कैप्टन सुखमीत कौर हिमालय बुडवैज के निर्देशन में कब ललित, अजीत, आयुष, आशीष, आफताब, अभ्यास कुमार, बुलबुल में काव्या, सुरभि,आलिया, आरुषि, श्रेया, शिवांशी, का सराहनीय प्रदर्शन रहा।

Related posts

भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना

रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाहि पर वचन न जाई

मुमुक्षु आश्रम में श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ