अयोध्या धाम की तर्ज पर ग्यारह हज़ार दीपों से जगमगा उठा हनुमत धाम

शाहजहांपुर।अयोध्या धाम की तर्ज पर शहर के हनमुतधाम स्थल पर स्वच्छ दीवाली, शुभ दीवाली के तहत 11000 दीपों से स्वच्छ दीपोत्सव मनाया गया। नगर निगम के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में रंगोली प्रतियोगिता प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना व नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मंत्री सुरेश खन्ना ने भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम के लिए नगर निगम की टीम की प्रशंसा की। संचालनकवि डॉ इन्दु अजनबी ने किया । दीपोत्सव कार्यक्रम के सफल आयोजन में उप नगर आयुक्त रश्मि भारती, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी राकेश कुमार सोनकर, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव व नगर निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ वाल्मीकि, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा, अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, उप नगर आयुक्त रश्मि भारती, महाप्रबंधक जल सौरभ श्रीवास्तव,नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मनोज कुमार मिश्रा एवं नगर निगम के अन्य अधिकारी व कर्मचारी,पार्षद,तथा गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

भला किसी का कर न सको तो बुरा किसी का मत करना

रघुकुल रीति सदा चलि आई, प्राण जाहि पर वचन न जाई

मुमुक्षु आश्रम में श्री राम कथा का भव्य शुभारंभ