Home Shahjahanpur News स्वतंत्रता आंदोलन में शाहजहांपुर के क्रांतिकारियों की बड़ी भूमिका : डीएम

स्वतंत्रता आंदोलन में शाहजहांपुर के क्रांतिकारियों की बड़ी भूमिका : डीएम

by Suyash Sinha

स्वतंत्रता आन्दोलन में शाहजहांपुर के क्रान्तिकारियों की बड़ी भूमिका: डीएम
बलिदान दिवस पर संकल्प की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
लोक पहल
शाहजहांपुर। अमर शहीद पं. राम प्रसाद बिस्मिल, अशफाक उल्ला खान, ठाकुर रोशन सिंह व राजेन्द्र लाहिडी के बलिदान दिवस पर रचनात्मक संस्था संकल्प की ओर से खिरनीबाग स्थित बिस्मिल उद्यान में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सभा में लोगों ने अमर शहीदों की स्मृति में हुए हवन में आहुतियां समर्पित की तथा पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धापूर्वक शीश नवाया।
जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक अषोक कुमार मीणा व नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने अमर शहीद पं.राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर डीएम उमेश प्रताप सिंह ने कहा कि भारत के स्वतन्त्रता आन्दोलन में शाहजहांपुर के क्रान्तिकारियों की विशिष्ट भूमिका रही है। उनके बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने कहा कि युवा महान क्रान्तिकारियों के जीवन से प्रेरणा लेकर अपने कर्तव्यपथ पर अग्रसर हों। इस अवसर पर अवधेश कुमार दीक्षित, डा.संजय पाठक, सुरेन्द्र नाथ बाल्मीकि, रवि मिश्रा, विजय तुली ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन डा. अवनीश मिश्रा ने किया और आभार डा. अवधेश मणि त्रिपाठी ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर ललिता यादव, राकेश मिश्रा, शालू यादव, प्रमोद पाण्डेय, राकेश पाण्डेय, जेडी सक्सेना, सुनील अग्निहोत्री, हरमीत कौर, अनामिका अवस्थी, शिवम् कनौजिया, रेनू सक्सेना, अजय गुप्ता, संजीव सक्सेना, द्विजेन्द्र मिश्रा, शिल्पी गुप्ता, शरद कुमार गुप्ता, श्याम सुन्दर गुप्ता, गीता त्रिवेदी, डा. के. डी.सिंह, हरीश बजाज, रचना चांदना, भुवनेश गुप्ता, चन्द्र वीर गुप्ता, डा. एस.के.मिश्रा, अशोक मिश्रा, अमित कुमार मिश्रा, प्रीती वर्मा सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00