नगर विकास मंत्री ए. के. शर्मा व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने किया सम्मानित
शाहजहांपुर। गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर आयोजित जनपद रत्न अलंकरण समारोह में नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा व वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने लॉन टेनिस की नेशनल खिलाड़ी महिका खन्ना को जनपद रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया।
शहर के बिजलीपुरा स्थित ऑडिटाेरियम में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि पुल, पुलिया और स्मारक का निर्माण कराना आसान है पर मेधावियों की मेधा को भांपने के बाद उनका मनोबल बढ़ाना बड़ी बात है।ऊर्जा मंत्री ने एक मुश्त समाधान योजना पर प्रकाश डालने के साथ ही प्रदेश में होने वाले विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की।
जनपद रत्न से अलंकृत महिका खन्ना ने जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए संसाधन उपलब्ध कराने पर जोर देते हुए कहा कि बेहतर ट्रैक नहीं मिलने के चलते प्रतिभाएं आगे नहीं निकल पाती हैं। कार्यक्रम में सांसद अरुण सागर और महापौर अर्चना वर्मा ने भी विचार रखे।कार्यक्रम का संचालन डा. सुरेश मिश्रा ने किया।इस मौके पर राज्यसभा सांसद मिथलेश कुमार, एमएलसी सुधीर गुप्ता, विधायक वीर विक्रम सिंह, सलोना कुशवाहा, हरिप्रकाश, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, भाजपा महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, इतिहासकार एनसी मेहरोत्रा, विनोद अग्रवाल, वीरेंद्र यादव, अजय यादव आदि मौजूद रहे।
टेनिस खिलाड़ी महिका खन्ना को “जनपद रत्न”
85