शाहजहाँपुर। स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज का बी.एससी. (जीवविज्ञान) द्वितीय व चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किया गया है। वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ आदर्श पाण्डेय ने बताया कि द्वितीय सेमेस्टर में रुद्रांश त्रिवेदी 8.57 वायजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे जबकि 8.39 व 8.28 वायजीपीए प्राप्त कर द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः प्रतिष्ठा मिश्रा व अमन कुमार रहे। चौथे सेमेस्टर में निशी गुप्ता 8.43 वायजीपीए प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही जबकि 8.26 हासिल कर स्तुति रस्तोगी द्वितीय व 8.09 वायजीपीए प्राप्त कर इकरा खान तृतीय स्थान पर रही ।मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती , सचिव डॉ अवनीश मिश्रा व प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ) राकेश कुमार आज़ाद ने सभी सफल विधार्थियों को शुभकामनाएं दी।
154
previous post