Home Education शिक्षा के साथ बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का काम भी करें विद्यालय: संतोष शर्मा

शिक्षा के साथ बच्चों की प्रतिभाओं को निखारने का काम भी करें विद्यालय: संतोष शर्मा

श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ में बाल मेला "स्पंदन" का आयोजन

by newadmin

शाहजहांपुर। श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ में बाल मेला ” स्पंदन ” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने फीता काटकर किया।मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती विद्यालय सचिव अशोक अग्रवाल, एसएस कालेज के सचिव डॉ अवनीश मिश्रा व डी एस इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.अमीर सिंह ने भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण किया। नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा स्वागत गीत मनमोहक नृत्य महिला सशक्तिकरण पर नाटिकाआदि अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।विद्यालय की प्रधानाचार्या डा मेघना मेंहदीरता ने मुख्य अतिथि को शाल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि नगर आयुक्त संतोष शर्मा ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों की प्रतिभा को निखारने का काम करते हैं।विद्यालयों में शिक्षा के साथ साथ अन्य गतिविधियों को प्रोत्साहित करने की जरुरत है। जूनियर वर्ग की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान सीबीएसई क्लस्टर मीट मथुरा के विजयी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किये। मुख्य अतिथि नगर आयुक्त संतोष शर्मा, व अन्य अतिथियों ने विद्यालय परिसर में लगे “स्पंदन” मेले का भ्रमण करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया व ” अन्वेषण” विज्ञान प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। मेले में विभिन्न खाने पीने व गेम स्टाल का भी सभी ने आनंद लिया। अंत में प्रधानाचार्या ने सभी का आभार व्यक्त किया।

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00