Home S S College एस एस कालेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन व टैली पर कार्यशाला का शुभारंभ

एस एस कालेज में कंप्यूटर एप्लीकेशन व टैली पर कार्यशाला का शुभारंभ

by Suyash Sinha

शाहजहांपुर, एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में “कार्यालय प्रबंध में कंप्यूटर के अनुप्रयोग और टैली” विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के व्यावसायिक प्रबन्ध विभाग के प्रो.पीबी सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में कंप्यूटर के बिना कार्यालय की कल्पना असंभव है। उन्होंने कहा कि टैली सॉफ्टवेयर से त्रुटि रहित लेखांकन कार्य करना संभव हुआ है। टैली के ज्ञान के बिना लेखापालक अधूरा है। कार्यक्रम संयोजक बृज लाली ने बताया कि कार्यशाला में प्रतिदिन एक घंटे का लेक्चर होगा तथा तीन घंटे का प्रशिक्षण होगा जो कंप्यूटर लैब में दिया जाएगा। उद्घाटन सत्र का शुभारंभ स्वामी शुकदेवानंद सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि तथा दीप प्रज्वलन से हुआ। संचालन डॉ. कमलेश गौतम ने किया ।विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त डॉ.देवेंद्र सिंह, अपर्णा त्रिपाठी, यशपाल कश्यप, देव सिंह कुशवाहा तथा उमेश कुमार आदि शिक्षक उपस्थित ।

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00