52
शाहजहांपुर।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एक व्यापारिक संगठन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में खिरनीबाग चौराहा पर यातायात माह का शुभारंभ किया गया। जिला अधिकारी उमेश प्रताप सिंह और पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने यातायात माह का फीता काटकर शुभारंभ किया और वाहन चालकों को हेलमेट भी वितरित किये। लोगों में यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से यातायात पुलिस द्वारा निकाली गई वाहन रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रबाना किया। इस दौरान एएसपी सिटी सुधीर जायसवाल, एडीएम संजय पांडे सहित तमाम अधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे।