Home Education शिक्षा, सुरक्षा व सुखद वातावरण ही मिशन शक्ति का उद्देश्य : प्रो. राकेश

शिक्षा, सुरक्षा व सुखद वातावरण ही मिशन शक्ति का उद्देश्य : प्रो. राकेश

एस एस कालेज में मिशन शक्ति अभियान में कार्यक्रमो का आयोजन

by newadmin

शाहजहांपुर। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रमों शुभारंभ प्राचार्य प्रो. डा. राकेश कुमार आजाद ने मिशन शक्ति की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर प्रो आजाद ने कहा कि मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा, बालिका शिक्षा, महिलाओं को सुरक्षित एवं सुखद कार्य वातावरण प्रदान करना एवं महिलाओं को उनसे संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करना है ।महाविद्यालय के उपप्राचार्य डॉ.अनुराग अग्रवाल ने कहा कि छात्राएं आत्मनिर्भर बने और अपने आप को कभी भी कमजोर महसूस न करें ।प्रो मीना शर्मा ने छात्राओं को साइबर क्राइम के बारे में जानकारी दी और सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा के लिए 1090, 181, 112, 1076 आदि हेल्पलाइन नंबर के बारे में बताया। कार्यक्रम समन्वयक अर्चना गर्ग ने कहा कि मिशन शक्ति का उद्देश्य सरकार की कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है। इस मौके परचित्रकला विभाग द्वारा” बालिका शिक्षित होगी तो समाज और राष्ट्र सशक्त होगा” विषय पर स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राधा देवी, द्वितीय किंजल और तृतीय स्थान शाहनूर बानो ने प्राप्त किया। रचना शुक्ला के निर्देशन में “लैंगिक समानता” विषय पर निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रंजीत सिंह ,द्वितीय निशा सिंह एवं तृतीय स्थान कमल वर्मा ने प्राप्त किया। डॉ पूजा बाजपेई के निर्देशन में एकता दौड़ का आयोजन किया जिसमें अखिलेश कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर अजय गुप्ता तथा तृतीय स्थान पर कमल वर्मा रहे। छात्राओं में भावना देवी एवं रितू वर्मा प्रथम स्थान पर, निशा गुप्ता द्वितीय स्थान पर तथा सीमा देवी तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ आदित्य कुमार सिंह, डॉ शालीन कुमार सिंह, डॉ रमेश चंद्रा एवं डॉ प्रज्ज्वल पुंडीर ने निभाई। आयोजन में प्रीति , व्याख्या सक्सेना, सीतू शुक्ला, रश्मि राठौर आदि का सहयोग रहा।

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00