शाहजहाँपुर। एस.एस. कॉलेज की बी. कॉम फाइनेंस की छात्रा निहारिका सिंह ने विश्वविद्यालय टॉप किया है।
शहर के मोहल्ला चौक निवासी मधुकर श्याम वर्मा व साधना वर्मा की पुत्री निहारिका सिंह को बी.कॉम फाइनेंस में 80 प्रतिशत अंक के साथ विश्विद्यालय टॉपर घोषित किया गया है। निहारिका सिंह को 10 नवंबर को विश्वविद्यालय में अयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा स्वर्ण पदक एवं टॉपर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। निहारिका ने अपनी सफलता का श्रेय विशेष रूप से अपने माता पिता, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो.अनुराग अग्रवाल, डा. के.के वर्मा तथा विभाग के समस्त गुरुजनों को दिया है। निहारिका की सफलता पर विद्यालय के सचिव डा. ए.के मिश्रा, प्राचार्य प्रो.आर के आज़ाद तथा कामर्स विभाग के सभी शिक्षकों ने निहारिका की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया।