Home Education एस एस कालेज में रंगोली एवं साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

एस एस कालेज में रंगोली एवं साज-सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन

by newadmin

शाहजहांपुर। एस.एस.कॉलेज में डीएलएड विभाग की ओर से दीपावली पर रंगोली रचना ,भगवान गणेश की प्रतिमा, दीपक सज्जा आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारंभप्राचार्य डॉ. राकेश कुमार आजाद ने किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि दीपावली भारत के प्रमुख त्यौहारों में से एक है। यह उत्सव सभी भारतवासियों को समर्पित है। डा. मीना शर्मा ने कहा किआ इस पर्व पर घरों में रंगोली, दीपों एवं वन्दनवार आदि से श्रृंगार किया जाता हैं। यह पर्व प्रेम, त्याग और कर्तव्य का भी प्रतीक है।डीएलएड प्रभारी डॉ.मनोज कुमार मिश्र ने कहा कि इस प्रतियोगिता से आप लोगों में छिपी हुई सृजनात्मकता की पहचान हुई है।रंगोली एवं साज सज्जा प्रतियोगिता के निर्णायक की भूमिका डॉ. मीना शर्मा प्रो. डॉ. प्रभात शुक्ला ने निभाई ।रंगोली प्रतियोगिता में दीप्ति प्रथम,अनामिका दूसरे व स्वाति एवं स्वेता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया । साज सज्जा मे प्रथम स्थान मेहरूननिशा ,दूसरा स्थान रश्मि एवं तीसरा स्थान प्रिया को मिला है | कार्यक्रम में शिवानी भारद्वाज,अमिता रस्तोगी, गौरव शर्मा, अभिषेक बाजपेयी, शैलेन्द्र द्विवेदी, रचना रस्तोगी, प्रतिभा द्विवेदी, सर्वोत्तम शर्मा,जयसिंह, आदि उपस्थित रहे ।

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00