शाहजहांपुर। रचनात्मक संस्था संकल्प ने स्वास्थ्य के देवता व आयुर्वेद के प्रणेता भगवान धन्वंतरि का प्राकट्य दिवस धनतेरस पर श्रद्धा के साथ मनाया । इस दौरान खिरनी बाग स्थित आयुर्वेद भवन में हवन पूजन किया गया। सभी ने यज्ञ में आहुतियां देकर समग्र स्वास्थ्य, आत्मिक शान्ति व प्रसन्नता की कामना की।दैवी सम्पद संस्कृत महाविद्यालय के सत्येन्द्र पाठक, करुणा कान्त तिवारी व हरिमोहन झा ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन सम्पन्न कराया। इस अवसर पर डॉ अवधेश मणि त्रिपाठी, डॉ इन्दु अजनबी, हिमान्शु पाराशरी, विजय तुली, जीसी मिश्र, डॉ सुशील मिश्रा, डॉ एसके मिश्रा, डॉ केडी सिंह, शरद गुप्ता, राकेश मिश्रा, प्रमोद पाण्डेय, रचना चांदना, कृष्णा त्रिपाठी, अनामिका अवस्थी, शालू यादव, राजेश दीक्षित, शिवांशु मणि त्रिपाठी, डॉ हरचरण दुआ, डॉ हरीश सचदेव, डॉ राजेन्द्र कुशवाहा, डॉ एसपी कौशल, रमेश शंकर पाण्डेय, अजय गुप्ता, मनमोहन त्रिपाठी समेत काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।
57