30
शाहजहांपुर । नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा ने सुबह शहर के खिरनीबाग, बहादुरगंज, गोविंदगंज एवं अन्य क्षेत्रों में चल रहे साफ-सफाई कार्य की हकीकत को परखा और अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अपनी मौजूदगी में सफाई करवाई। साथ ही स्वच्छता कर्मियों द्वारा सूखा व गीला कचरा अलग अलग एकत्र करने वाले कचरा-पात्र को भी देखा।नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि नगर में सफाई व्यवस्था को सर्वोपरि रखते हुए सफाई के कार्य को नियमित रूप कराया जाए, जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज कुमार मिश्रा, सफाई एवं खाद निरीक्षक हरवंश दीक्षित उपस्थित रहे। इस दौरान फॉगिंग के कार्य को भी कराया गया।