Home S S College एस एस कालेज में खेल महोत्सव का शुभारंभ

एस एस कालेज में खेल महोत्सव का शुभारंभ

तालमेल, सहयोग, निष्ठा, अनुशासन, का उदाहरण हैं खेल: सीडीओ खेल प्रतिभा एवं व्यक्तित्व विकास का अवसर : स्वामी चिन्मयानंद

by newadmin

शाहजहांपुर।स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय में पांच दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ एस बी सिंह और मुमुक्षु शिक्षा संकुल के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने गुब्बारे उड़ाकर व शांति के प्रतीक कबूतर छोड़ कर किया।मुमुक्षु शिक्षा संकुल की सभी संस्थाओं की टीमों ने मेजर अनिल मालवीय के निर्देशन में मार्च पास्ट किया। डॉ कविता भटनागर ने कुलगीत एवं स्वागत गीत प्रस्तुत । एसएस कॉलेज के सचिव डॉ अवनीश मिश्र ने मुख्य अतिथि एस बी सिंह को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एस एस कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के आजाद ने सभी का स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद के मुख्य अतिथि एसबी सिंह ने कहा कि विद्या वही है जो हमें संकीर्ण सोच, धर्म, लालच, अज्ञान, जाति आदि के बंधनों से मुक्त करे। हमें केवल साक्षर नहीं बनना है अपितु मानवीय मूल्यों की ओर बढ़ना है। उन्होंने कहा कि तालमेल, सहयोग, निष्ठा, अनुशासन, लगन एवं तन्मयता का सबसे अच्छा उदाहरण खेल है। स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने कहा कि पांच दिन तक चलने वाले इस महोत्सव में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्राप्त करेंगे।हमें अवसर का उपयोग करके व्यक्तित्व विकास का पूर्ण प्रयास करना चाहिए। हमें सदैव राष्ट्र की उन्नति के लिए स्वयं को समर्पित करना चाहिए।छात्र आयुष अवस्थी ने सभी टीमों को खेल शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम में श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ की छात्राओं ने गरबा नृत्य प्रस्तुत किया। प्रथम दिन श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के विद्यार्थियों के लिए 50 मीटर दौड़ एवं जूनियर व सीनियर वर्ग के लिए 800 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। 50 मीटर दौड़ में दक्ष सिंह ने प्रथम, अथर्व श्रीवास्तव ने द्वितीय एवं अर्ण श्रीवास्तव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ जूनियर बालक वर्ग में स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के जय शंकर प्रसाद ने प्रथम, राम प्रताप ने द्वितीय एवं श्री शंकर मुमुक्षु विद्यापीठ के शुभम तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर सीनियर बालक वर्ग में एस एस कॉलेज के विपिन सिंह ने प्रथम, अभिषेक शुक्ला ने द्वितीय एवं आकाश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में एस एस कॉलेज की संध्या ने प्रथम, उपासना ने द्वितीय एवं विधि महाविद्यालय की गीतांजलि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।डॉ प्रांजल शाही के संयोजन में हुए कार्यक्रम का संचालन डॉ शिशिर शुक्ला ने एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ अजीत सिंह चारग ने किया। इस दौरान डॉ अनुराग अग्रवाल, डॉ जय शंकर ओझा, डॉ मेघना मेहंदीरत्ता, डॉ अमीर सिंह यादव, अशोक अग्रवाल, डॉ प्रभात शुक्ला, डॉ आलोक सिंह, डॉ मीना शर्मा, डॉ संदीप अवस्थी, एस पी डबराल, डॉ आदित्य सिंह, डॉ विजय तिवारी इत्यादि उपस्थित रहे।

 
 

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00