दो सप्ताह में सौंपेगी रिपोर्ट
शाहजहांपुर। साल 2023 जाते जाते उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जनपदवासियों को एक अच्छी खबर देकर जा रहा है। शहर के स्वामी शुकदेवानंद कॉलेज को राजकीय विश्वविद्यालय बनाने का काम आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। संयुक्त सचिव प्रेम कुमार पांडेय ने विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए समिति गठित कर दो सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है। जिसके बाद अग्रिम निर्णय लिया जाएगा।मुमुक्षु आश्रम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती लंबे समय से एसएस डिग्री कॉलेज को राजकीय विश्वविद्यालय बनवाने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद जिला स्तर से गठित कमेटी ने सितंबर में शासन को रिपोर्ट भेज दी थी तब कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के लिए कार्यवाही तेज कर दी गई थी। अब उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त सचिव ने मुमुक्षु आश्रम ट्रस्ट के अंतर्गत आने वाली इकाइयों को उच्चीकृत करते हुए स्वामी शुकदेवानंद राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव शिपू गिरी को अध्यक्ष, एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के कुलसचिव, वित्त अधिकारी व क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बरेली को सदस्य नामित किया है। संयुक्त सचिव ने संस्थाओं की संपत्तियों, दायित्वों व मानव संसाधनों के सभी पहलुओं का अध्ययन कर दो सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है।महाविद्यालय प्रबंध समिति के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद ने बताया कि कमेटी को जवाब देने के लिए संस्था की ओर से प्रबंध समिति के सचिव डॉ.अवनीश मिश्रा को नियुक्त किया गया है।
अच्छी खबर: एसएस कॉलेज को विश्वविद्यालय बनाने के लिए शासन ने गठित की कमेटी
118
previous post