शाहजहांपुर।स्वामी शुकदेवानन्द महाविद्यालय में शिक्षक शिक्षा विभाग में नव वर्ष कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बीएड प्रशिक्षुओं ने कार्ड बनाकर प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी का उद्घाटन कॉलेज प्रबन्ध समिति के सचिव डॉ. अवनीश कुमार मिश्र ने किया और सभी प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन करते हुए उनके द्वारा बनाये गये कार्डो की प्रशंसा की प्राचार्य प्रो. डॉ.राकेश कुमार आज़ाद ने प्रशिक्षुओं के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों की सृजनात्मक क्षमताओं का विकास होता है।इस मौके विभागाध्यक्ष प्रो. मीना शर्मा, प्रो. प्रभात शुक्ला ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता में सदफ सिद्दीकी ने प्रथम , रूबीना ने द्वितीय व इशिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रश्मि मिश्रा, विशाल शर्मा, चाँदनी एवं हर्ष श्रीवास्तव के कार्डों की भी प्रशंसा की गई। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका डॉ. दीपक सिंह व प्रिया शर्मा ने निभाई। इस मौके पर डॉ० शैलजा मिश्रा, डॉ० मनोज कुमार मिश्र, राहुल कुमार, रेनू बहुखण्डी, अखिलेश तिवारी, संजय कुमार, बृज निवास, डॉ० प्रियंका शर्मा, सौरभ मिश्रा,अमित गुप्ता, नेहा कुमारी, राजीव यादव, रामऔतार सिंह आदि मौजूद रहे।
एसएस कॉलेज में विद्यार्थियों ने नववर्ष कार्ड बनाकर दिखाई प्रतिभा
144