एसएस कालेज में ‘विकसित भारत की संकल्पना एवं नशा मुक्ति जागरूकता’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन
शाहजहाँपुर । इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ तथा शिक्षक शिक्षा विभाग स्वामी शुकदेवानन्द कालेज शाहजहाँपुर के संयुक्त तत्वावधान में ‘विकसित भारत की संकल्पना एवं नशा मुक्ति हेतु जागरूकता’ विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी को संबोधित करते हुए इग्नू की सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ रीना कुमारी ने कहा कि नशा व्यक्ति, समाज और देश के लिए अत्यधिक हानिकारक वृत्ति है। समाज से इस बुराई को दूर करने हेतु हमें संयुक्त प्रयास करने की आवश्यकता है। इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने आत्मबल से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का प्रण करना होगा। नशे का हानिकारक प्रभाव केवल नशा करने वाले व्यक्ति तक ही सीमित नहीं है बल्कि पूरा परिवार, समाज और देश प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए इग्नू की भूमिका महत्वपूर्ण है। इग्नू अध्ययन केन्द्र, शुकदेवानन्द कालेज के समन्वयक प्रो. डॉ प्रभात शुक्ल ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति के कार्यों का बुरा प्रभाव उसके साथ उसके पूरे परिवार पर पड़ता है।नशा छोड़ने हेतु नशा करने वाले व्यक्ति को प्रेरित करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्ति शपथ दिलाई गयी । संचालन प्राध्यापक अखिलेश तिवारी ने किया। कार्यक्रम में विभाग के शिक्षकों एवं बी.एड., एम.एड. के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।