Home News भौतिकी से नियंत्रित है हमारा जीवन: डा. ब्रजेश

भौतिकी से नियंत्रित है हमारा जीवन: डा. ब्रजेश

स्वामी चिन्मयानंद ने किया भौतिकी क्लीनिक का उद्घाटन

by newadmin

स्वामी चिन्मयानंद ने किया भौतिकी क्लीनिक का उद्घाटन

भौतिकी एवं हमारा अस्तित्व” पर संगोष्ठी का आयोजन
शाहजहांपुर । स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के भौतिक विज्ञान विभाग की ओर से “भौतिकी एवं हमारा अस्तित्व” विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्राध्यापक डॉ बृजेश शुक्ला ने कहा कि हमारा जीवन पूर्णतया भौतिकी के द्वारा नियंत्रित है। उन्होंने बताया

कि क्वांटम भौतिकी एवं सापेक्षता भौतिक विज्ञान के दो जुड़वा स्तंभ हैं।उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन एवं न्यूट्रॉन जैसे अवपरमाण्विक कणों से संपूर्ण ब्रह्मांड की रचना हुई है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रकृति में पाए जाने वाले चार मूल बलों- गुरुत्वाकर्षण, दुर्बल, विद्युतचुम्बकीय एवं नाभिकीय बल, इनकी आपेक्षिक प्रबलता, अंतः क्रिया समय एवं अनुप्रयोगों से भली-भांति परिचित कराया। इस अवसर पर भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए ‘फिजिक्स क्लीनिक’ का शुभारंभ किया गया। फिजिक्स क्लीनिक का उद्घाटन मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि आज चंद्रयान मिशन की सफलता के पीछे भौतिकी का ही योगदान है। भौतिकी एक ऐसा विषय है जिसके लिए निरंतर अभ्यास की आवश्यकता होती है। बिना शंकाओं का समाधान हुए भौतिक विज्ञान को नहीं समझा जा सकता। विभागाध्यक्ष शिशिर शुक्ला ने बताया कि ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश कक्षा में किसी टॉपिक समझने में असमर्थ होते हैं, उनके लिए विभाग के द्वारा यह व्यवस्था एक नए प्रयोग के रूप में आरंभ की गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आर के आज़ाद, उपप्राचार्य डॉ अनुराग अग्रवाल, राजनंदन सिंह राजपूत, सत्येंद्र कुमार सिंह, नितिन शुक्ला, चंदन गोस्वामी, डॉ संदीप दीक्षित, प्रशांत शर्मा सहित विभिन्न कक्षाओं के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
 
 
 

You may also like

Leave a Comment

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00