एस एस कालेज में कार्यशाला के प्रशिक्षुओं को बांटे गए प्रमाण पत्र
शाहजहांपुर। एसएस कॉलेज के वाणिज्य विभाग में कंप्यूटर के अनुप्रयोग और टैली पर चल रही छ:दिवसीय कार्यशाला के समापन पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार के अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डा विपुल भट्ट और वाणिज्य विभागाध्यक्ष डा अनुराग अग्रवाल ने छात्रों को प्रमाण पत्र प्रदान किये और छात्र-छात्राओं का प्रेजेंटेशन कराया गया।कार्यशाला की संयोजक बृज लाली ने रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए बताया कि कार्यशाला में कुल 120 छात्र-छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षार्थियों के ज्ञान के स्तर को जानने हेतु उनका प्रेजेंटेशन कराया गया जिसके आधार पर 32 छात्रों को ए ग्रेड तथा 98 छात्रों को बी ग्रेड प्राप्त हुआ। बी कॉम प्रथम सेमेस्टर की छात्रा दीया गुप्ता का प्रेजेंटेशन सर्वश्रेष्ठ रहा। ए ग्रेड प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं में आकर्षि रावत , छीतीजा मिश्रा, ,आद्या गुप्ता , मनप्रीत कौर, अंशिका द्विवेदी ,आयुषी गुप्ता , रीफा, तालिया तंजीम, अब्दुल समद खान , उत्कर्ष शुक्ला, अभिषेक वर्मा , धुव्र यादव, आदित्य प्रताप सिंह , अजवेंद्र कुमार और आलोक कुमार प्रमुख थे।इसके लिए उन्हें बेस्ट प्रेजेंटर का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डा भट्ट ने कहा कि आने वाले समय में कंप्यूटर और आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस मानव श्रम का स्थान लेंगे किन्तु इन सभी मशीनों और साफ्टवेयर को कुशल युवा नियंत्रित करेंगे।डा रुपक के संचालन में हुए कार्यक्रम के अंत में डा अनुराग अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यशाला के आयोजन में डा देवेन्द्र सिंह, डा कमलेश गौतम, डा गौरव सक्सेना, डा विजय तिवारी, डा अजय वर्मा, डा संतोष सिंह, डा सचिन खन्ना, डा अखण्ड प्रताप सिंह आदि शिक्षकों का विशेष योगदान रहा।
आने वाला समय कम्प्यूटर के कुशल युवाओं का: डा. विपुल भट्ट
95
previous post